Thursday, June 22, 2023

बीमार पति को ठीक करने की दवाई के बारे में आप सुन कर अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे

हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है  इस भागमभाग भरी जिंदगी में टेंशन फ्री रहने के लिए हंसने की कुछ  समाग्री  होना बहुत जरूरी है. हंसने से तनाव दूर होता है. इन जोक्स को पढ़ कर  आप हँसे  बिना नहीं रह पाएंगे 😆😆😆😆



डॉक्टर (मरीज़ की पत्नी से)- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है, ये लो नींद की गोलियां.

पत्नी- उन्हें ये कब देनी है?

डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आप के लिए है।

No comments:

Post a Comment

बेटी ने बाप का कर्जा ऐसे उतारा अपनी बुद्धिमता से

एक छोटे व्यापारी का व्यापार डूब रहा था और उसने साहूकार से भारी रकम उधार ली थी। साहूकार, एक बूढ़ा, बदसूरत और कुटिल व्यक्ति था, जिसकी निगाह व्...