Sunday, June 25, 2023

ऐसा कौन सा फ़िल्मी दृश्य था जिसे करने के बाद अभिनेत्री रवीना टंडन को बहुत पछतावा हुआ था ? कि सुनने वालो के होश उड़ गए




ऐसा कौन सा फ़िल्मी दृश्य था जिसे करने के बाद अभिनेत्री रवीना टंडन को  बहुत पछतावा हुआ था ?



र वीना का  पीली साड़ी में लिपटा और बारिश में भीगते हुए थिरकने वाला गाना  बहुत ही जल्द ही चार्टबस्टर बन गयाथा 





हालाँकि  ये सब इतना आसान नहीं था,,हो सकता है  मजेदार होगा पर उन हालतो में  नहीं जिसमे उस समय रवीना थी। 


रवीना टंडन ने जब ये बताया  किया कि अक्षय के साथ टिप टिप बरसा पानी की शूटिंग के दौरान वह अपने पीरियड्स पर थीं और उन्हें बुखार भी  था।तो सुनने वालो के होश उड़ गए 

रवीना ने एक इंटरव्यू में  यह भी खुलासा किया था की कहा था कि वह कभी भी इतना उत्तेजक व  भड़काऊ गाना नहीं करना चाहती थीं। पर फिर भी किया सोचिये क्यों ?





हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है  इस भागमभाग भरी जिंदगी में टेंशन फ्री रहने के लिए हंसने की कुछ  समाग्री  होना बहुत जरूरी है. हंसने से तनाव दूर होता है. इन जोक्स को पढ़ कर  आप हँसे  बिना नहीं रह पाएंगे 😆😆😆😆





No comments:

Post a Comment

कुछ डालोगे ,कुछ दोगे जीवन को जिंदगी को तो ही कुछ मिलेगा

  कुछ डालोगे ,कुछ दोगे जीवन को जिंदगी को तो ही कुछ मिलेगा एक मुसाफ़िर तपते रेगिस्तान में भटक गया था। उसके पास जो थोड़ा-बहुत खाने-पीने का साम...